Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाRTE Applications for 2025-26 Gonda s Education Department Sets Schedule Amid Private School Challenges

840 निजी स्कूलों में दुर्बल वर्ग के बच्चों को मिलेगा दाखिला

गोंडा में बेसिक शिक्षा विभाग ने 2025-26 सत्र के लिए आरटीई आवेदन का कार्यक्रम घोषित किया है। चार चरणों में ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से शुरू होंगे। निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को दाखिला देने के लिए 25...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 26 Sep 2024 11:49 PM
share Share

गोंडा, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग ने आगामी सत्र 2025-26 के लिए आरटीई में आवेदन के लिए आवेदन का कार्यक्रम निर्धारित किया है। कुल चार चरणों मे आवेदन मांगा गया है। एक दिसंबर से आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को दाखिला मिल सके इसके लिए सरकार ने राइट टू एजुकेशन योजना से प्रवेश दिलाकर शिक्षित करने का काम कर रही है। लेकिन निजी विद्यालयों की मनमानी के आगे योजना परवान नही चढ़ सकी है। विद्यालय में 25 प्रतिशत सीटें आरटीई के तहत सुरक्षित होती हैं। शिक्षा का अधिकार योजना के तहत गरीब और पढ़ाई का बोझ न उठा पाने वाले परिवारों से आवेदन मांगे जाते हैं। इस बार भी प्रक्रिया चार चरणों में ही संपन्न होगी। बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में इस बार 840 से ज्यादा स्कूल पोर्टल पर पंजीकृत हैं। एक से 19 दिसंबर तक पहला चरण, दूसरा चरण एक जनवरी 2025 से शुरू होगी। तीसरा चरण एक से 19 फरवरी के बीच होगा। चौथा और अंतिम चरण एक मार्च से लेकर 19 मार्च तक है। चारों चरणों का अभिलेखीय सत्यापन के बाद लॉटरी निकालकर स्कूल एलॉट किए जाने की तिथि तय की गई है ।

प्रवेश के लिए यह है नियम : शिक्षा के अधिकार योजना के तहत हर निजी स्कूल में निर्धारित संख्या की 25 प्रतिशत सीटें आरटीई के लिए रिजर्व रखने के निर्देश है। स्कूल संचालकों की मनमानी के चलते हर साल सैकड़ों बच्चों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसा नहीं है कि विभाग स्कूलों पर कार्रवाई नहीं करता है। विभाग की ओर से स्कूलों को नोटिस जारी किए जाते हैं। इसके बाद भी स्कूल संचालक मनमानी करते हैं। कई निजी विद्यालय नोटिस का जवाब देना उचित नही समझते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें