Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाRising Theft Incidents Challenge Police in Karnailganj Schools and Shops Targeted

करनैलगंज में चोरी की कई घटनाओं से लोग दहशत में

करनैलगंज में हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। चोरों ने सरकारी स्कूलों और दुकानों को निशाना बनाकर पुलिस को चुनौती दी है। विभिन्न स्थानों पर पानी की मोटर, अनाज, और अन्य सामान चुराए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 19 Sep 2024 03:11 PM
share Share

करनैलगंज, संवाददाता। अभी तक दूरदराज इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की खबरें सुनने को मिल रही थी। बीते एक सप्ताह से क्षेत्र में चोरी घटनाओं की बाढ़ आ गई है। चोरों ने सरकारी स्कूलों सहित तहसील परिसर में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। पहली घटना प्राथमिक विद्यालय काशीपुर की है। वहां के सहायक अध्यापक योगेश कुमार मिश्र ने चचरी चौकी में तहरीर दिया है, जिसमें कहा कि तीन दिन अवकाश के बाद जब विद्यालय खोला गया तो पता चला कि चोर खिड़की की सरिया उखाड़कर पानी की मोटर खोल ले गए।

दूसरी घटना काशीपुर के ही शुक्लन पुरवा स्थित पूर्व मध्यामिक विद्यालय की है। यहां की प्रधानाध्यापक प्रियंका त्रिपाठी ने चचरी चौकी में तहरीर देते हुए बताया कि तीन दिन बाद जब विद्यालय खुला तो मोटर व टोटी गायब मिली। अवकाश से पूर्व ही अतरसुइया मांझा स्थित विद्यालय में लगी खिड़की की तीन सरिया काटकर वहां लगा मोटर चोर खोल ले गए। इसके साथ ही दो बोरी चावल और एक बोरी गेहूं भी चोर उठा ले गये। प्रधानाध्यापक सालिकराम वर्मा ने पुलिस को सूचना दी है।

तहसील स्थित ग्राम न्यायालय परिसर में लगा पानी का मोटर खोल ले गए हैं जिसका मुकदमा राघवेंद्र श्रीवास्तव ने दर्ज कराया है। पांचवां मामला रेवारी का है जहां पर चोरों ने एक दुकान का शटर को तोड़ कर दुकान में रखा समान और 20 हजार रुपए उठा ले गए। सुदयी पुरवा निवासी संतोष कुमार मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें