धानेपुर में रामलीला मैदान का होगा सुंदरीकरण
धानेपुर के रामलीला मैदान का विकास जल्द ही शुरू होने वाला है। नगर पंचायत ने मैदान को सजाने का खाका तैयार किया है। बुधवार को भूमि की पैमाइश और चिन्हीकरण किया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि पहले...
धानेपुर, संवाददाता। बहुत जल्द ही धानेपुर के राम लीला मैदान के दिन बहुरने वाले हैं। इसको सजाने संवारने को लेकर नगर पंचायत धानेपुर की ओर से खाका तैयार किया जा रहा। बुधवार को पैमाइश व चिन्हीकरण का कार्य किया गया है जिसके बाद मार्ग प्रशस्त हो गया है। धानेपुर का रामलीला मैदान विगत कुछ वर्षों से उपेक्षा का शिकार हैं। इसके विकास को लेकर किसी भी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन अब नगर पंचायत की ओर से इसके सजाने संवारने का खाका तैयार कर लिया है। रामलीला मैदान की भूमि का सरहद अलग न होने से दिक्कत हो रही थी। बुधवार को नगर पंचायत के बुलावे पर राजस्व टीम ने पहुंचकर भूमि की पैमाइश कर चिन्हीकरण किया है। जिसके बाद अब मार्ग प्रशस्त हो गया है। चेयरमैन प्रतिनिधि रक्षाराम वर्मा ने बताया कि रामलीला मैदान का विकास किया जायेगा पहले इसकी भूमि का बाउंड्रीवाल बनाकर भूमि को सुरक्षित किया जायेगा इसके बाद यहां पर कुछ कमरे का निर्माण कराकर मंच का जीर्णोद्धार कराया जायेगा। इस दौरान लेखपाल हितेश तिवारी,रानी गीता पांडेय,राजू पांडेय, सुरेश कुमार मोदनवाल,जेपी,पंकज वर्मा, राधेश्याम वर्मा सहित अन्य लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।