समारोह में हृदयगति रुकने से सेवानिवृत वनाधिकारी की मौत
Gonda News - सेवानिवृत्त वनाधिकारी एसडी शुक्ला (74) का निधन शादी समारोह में हृदय गति रुक जाने से हुआ। परिवार के साथ समारोह में शामिल होने गए थे, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें गोंडा के अस्पताल में भर्ती...
मेहनौन, संवाददाता। शादी समारोह में शामिल होने गए सेवानिवृत्त वनाधिकारी एसडी शुक्ला (74 ) का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। इसकी जानकारी होते ही सुरेश कुमार शुक्ला, प्रबंधक सुरेश नारायण पाण्डे, दामोदर प्रसाद शुक्ल बड़े बाबू, प्रधान प्रतिनिधि राजेश दुबे, पूर्व प्रधान धीरेंद्र तिवारी, अयोध्या प्रसाद ओझा, बीएन तिवारी, सुशील दुबे, भोलेनाथ, शफीक सिद्दीकी, शाहिद इदरीसी आदि ने गहरी संवेदना प्रकट की है। इटियाथोक गांव के सेवानिवृत वनाधिकारी एसडी शुक्ला रविवार को परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। शादी समारोह में ही उनकी तबीयत बिगड़ी आनन-फानन में परिवार के लोगों ने गोंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहा उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित परिवार के बेटे सरसचन्द्र शुक्ला ने बताया पूर्व में हार्ट की समस्या थी और इलाज चल रहा था। रविवार की शाम परिवार के अन्य लोगों के साथ एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे वहीं पर तबीयत खराब हुई। परिवार में चार बेटे प्रकाशचंद्र, ज्ञानचंद्र, सरस चन्द्र और एनआरआई दीप चंद्र हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।