Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsResidents of Shastri Nagar Demand Road and Drain Construction Amidst Poor Infrastructure

सड़क-नाली निर्माण के साथ जाम से मिले निजात

Gonda News - मनकापुर के शास्त्री नगर मोहल्ले में नवसृजित कालोनी में पक्की सड़क, सीसी रोड और नाली का अभाव है। इसके कारण नए घर बनाने वाले निवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में जलजमाव और सड़क के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSun, 1 Dec 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on

मनकापुर, संवाददाता। नगर पंचायत के मोहल्ला शास्त्री नगर नवसृजित कालोनी जो राजमहल के पश्चिम व उत्तर दिशा में बसी हुई है उसमें पक्की सड़क, सीसी रोड व नाली नहीं बनी है। इसके कारण शास्त्री नगर वार्ड में नया घर बनाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बरसात में कीचड़ व भारी बारिश से कालोनी में जलजमाव की स्थिति बन जाती है। यहां से बाशिंदों ने सभासद और चेयरमैन से सड़क व नाली निर्माण कराने की मांग किया है। वहीं सड़क की पटरी नीचे गिर जाने से अक्सर लोग चोटिल हो जाते हैं। वहीं, शास्त्रीनगर के स्टेशन तिराहे के पास सड़क सुकरी होने पर कभी-कभी घंटों जाम लग जाता है। वार्ड संख्या छह शास्त्रीनगर में करीब 850 मतदाता है। यहां की जनसंख्या दो हजार ज्यादा बताई जा रही है। रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा में बनी सड़क के उत्तरी दिशा में वार्ड के ज्यादातर मकान बने हुए हैं। इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय, कन्या जूनियर हाईस्कूल, बैंक, डाकघर जैसी सुविधा इस वार्ड में है। अशरफपुर रोड पर शास्त्रीनगर मोहल्ले में प्रसिद्ध काली मंदिर बना हुआ है। जहां प्रतिदिन पूजापाठ के साथ समय-समय पर भंडारे का आयोजन होता रहता है। शास्त्री नगर में एक शिव मंदिर के पास स्थित तालाब का वर्तमान में सुंदरीकरण नगर पंचायत की तरफ से कराया जा रहा है। काम पूरा होने जाने के बाद मोहल्ले में एक रमणीय स्थल भी हो जाएगा। रेलवे स्टेशन के समीप होने पर कुछ होटल व रेस्टोरेंट भी बने हुए हैं। शास्त्रीनगर में रोजाना नगर पंचायत के सफाईकर्मी सभी सड़कों को चमाचम रखते हैं।

इस मोहल्ले में ही राजघराने के कुंवर अतुल सिंह व स्वर्गीय विक्रम सिंह की हवेली बनी हुई है। जहां आज भी राज परिवार के कुछ सदस्य शानो शौकत के साथ अपने महल में निवास करते हैं। मंगलभवन से डाकघर तक सड़क व नालियां साफ दिखती हैं। इस मोहल्ले में नगर पंचायत की विभिन्न निधियों से विकास कार्य कराये जा रहे हैं। कालीमंदिर के पास से स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज तक अभी जल्द ही सीसी रोड व नाली का निर्माण दिखाई दे रहा है। वही मनकापुर से आईटीआई जाने वाली रोड से अशरफपुर गांव जाने वाली सड़क बनायी गयी है। इसके आगे पीडब्यूडी ने नगर की सीमा होते हुए अशरफपुर गांव तक सड़क बनाई है। इस सड़क के भी दक्षिणी पटरी पर शास्त्री नगर के दर्जनों मकान बने हुए हैं। मोहल्ले में सभी पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त होने के साथ सार्वजनिक शौचालय भी बना है।

दो सड़कें बनने की आस लगाए बैठे हैं मोहल्लेवासी: शास्त्री नगर में नवसृजित कालोनी जो राजमहल के पश्चिम व उत्तर दिशा में बसी हुई है उसमें पक्की सड़क, सीसी रोड़ व नाली नहीं बनी है। इसके चलते नया मकान बनवाने वालों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में कीचड़ व भारी बारिश से कालोनी में जलजमाव की स्थिति बन जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें