Railway Job Scam Accused Arrested for Defrauding 14 Lakh Rupees नौकरी के नाम पर 14 लाख ठगी का आरोपी दबोचा, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsRailway Job Scam Accused Arrested for Defrauding 14 Lakh Rupees

नौकरी के नाम पर 14 लाख ठगी का आरोपी दबोचा

Gonda News - गोण्डा में रेलवे नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से 14 लाख रुपए ठगने के आरोप में सोहन लाल यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे सुभागपुर रेलवे क्रासिंग के पास से पकड़ा। आरोपियों ने जालसाजी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSun, 18 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
नौकरी के नाम पर 14 लाख ठगी का आरोपी दबोचा

गोण्डा, संवाददाता। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से 14 लाख रुपए ठग लेने के आरोपी को देहात कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस ने सुभागपुर रेलवे क्रासिंग के पास से की है। पुलिस ने बताया आरोपी सोहन लाल यादव बलरामपुर जिले का निवासी है। बताया जाता है कि गुलशन यादव पुत्र हरिशंकर यादव निवासी मीरपुरवा मौजा दुल्लापुर तरहर थाना कोतवाली व राम आशीष पुत्र राम अनुराग निवासी उपरोक्त ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने जालसाजी, बेइमानी, छलकपट व धोखाधड़ी करके रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए कुल 14 लाख रूपये ले लिया है।

तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान सोहन लाल यादव पुत्र राजित राम निवासी बेला थाना कोतवाली देहात का नाम प्रकाश में आया। तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। रविवार को सुभागपुर रेलवे क्रासिंग के पास से आरोपी सोहन लाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी में दरोगा प्रशान्त आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।