रेलवे में एओएम पद के लिए तेज हुई कोशिश
Gonda News - गोंडा में सहायक परिचालन प्रबंधक की परीक्षा के लिए 36 कर्मचारियों को मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र पर संरक्षा का पाठ पढ़ाया गया। 10 अधिकारियों की टीम ने 15 दिनों तक अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों को ट्रेन...

-अधिकारियों ने कर्मचारियों को पढ़ाया संरक्षा का पाठ -मंडलीय कार्यालय में कर्मचारियों को दी गई कोचिंग
गोंडा, संवाददाता। रेलवे में इन दिनों सहायक परिचालन (एओएम) प्रबंधक के पद के लिए कोशिश तेज हो गई है। इसी क्रम में मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र पर अलग-अलग क्षेत्रों से आए कर्मचारियों को संरक्षा का पाठ पढ़ाया गया। अलग-अलग अधिकारियों से कोचिंग कराकर संबंधित कर्मचारियों की तैयारी कराई गई। जिससे परीक्षा में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। प्रशिक्षण केंद्र की कोचिंग के तैयारी से कर्मचारी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अंतर्गत गोंडा स्टेशन के मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र पर अलग-अलग विभागों के 36 कर्मचारियों को सहायक परिचालन प्रबंधक परीक्षा के लिए कोचिंग कराकर तैयारी कराई गई। इनमें यातायात निरीक्षक, स्टेशन अधीक्षक ,स्टेशन मास्टर ,चीफ कंट्रोलर ,मुख्य गाड़ी लिपिक एवं ट्रेन मैनेजर शामिल थे। मंडल प्रशिक्षण केंद्र पर 10 अफसरों की टीम ने अलग-अलग तिथियों को गोंडा पहुंचकर सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया। इसके साथ ही ट्रेन संचालन की बारीकियों से अवगत कराया। अधिकारियों की ओर से सबसे पहले कर्मचारियों को यह जानकारी दी गई कि ट्रेन संचालन में कभी भी शॉर्टकट का रास्ता न अपनाया जाए । जिससे किसी भी प्रकार से यात्रियों की जान को खतरा हो सके और दुर्घटना की संभावना बढ़ सके। ऐसी स्थिति में संरक्षा नियमों का पालन करते हुए गाड़ी का संचालन किया जाए।
15 दिवसीय कोचिंग में लगे 10 अधिकारी: सहायक परिचालन प्रबंधक की परीक्षा में 10 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 दिन के लिए विभाग की ओर से तय किया गया था। अलग-अलग क्षेत्रों से आए अफसरों ने ट्रेन संचालन से संबंधित बारीकियां प्रशिक्षण के दौरान बताई गईं।
वर्जन
सहायक परिचालन प्रबंधक पद के लिए परीक्षा होनी है। इसके अलग-अलग क्षेत्रों से स्टेशन अधीक्षक,यातायात निरीक्षक, मुख्य गाड़ी लिपिक सहित दर्जनों कर्मचारी प्रशिक्षण के लिए आए थे। प्रशिक्षण का कार्य पूरा हो गया है
-गिरीश कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।