Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाRadiologist Dr Pawan Relieved Dr Garaa Harsha Takes Charge at Gonda Hospital

एसआर के कंधों पर रेडियोलाजी विभाग की जिम्मेदारी

गोण्डा में बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट डा. पवन के कार्यमुक्त होने के बाद सीनियर रेजीडेंट डा. गारा हर्षा ने रेडियोलाजी विभाग की जिम्मेदारी संभाली। डा. पवन का स्थानांतरण जून में हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 19 Sep 2024 03:10 PM
share Share

गोण्डा, संवाददाता। मेडिकल कालेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के इकलौते रेडियोलॉजिस्ट डा पवन के कार्यमुक्त हो जाने के बाद सीनियर रेजीडेंट डा गारा हर्षा के कंधों पर रेडियोलाजी विभाग की जिम्मेदारी आ गई है। गुरुवार को एसआर डॉ. गारा हर्षा ने पांच दर्जन से अधिक मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया। इससे पहले तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पवन का जून माह में ही उनका स्थानांतरण सीतापुर जनपद के लिए हो गया था। तीन माह बाद उन्हें कार्यमुक्त किया गया है। वैसे अस्पताल में दो रेडियोलॉजिस्ट के पद स्वीकृति हैं। पहले दोनों पदों पर तैनाती भी थी लेकिन डॉ.पीके श्रीवास्तव के स्थानांतरण हो जाने और एक रेडियोलॉजिस्ट के देहांत हो जाने के कारण दोनों पद रिक्त हो गए थे। काफी हो-हल्ला मचने के बाद कोरोना काल में डॉ. पवन को तैनाती दी गई थी। वहीं मेडिकोलीगल कौन करेगा अभी इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है। मेडिकल कालेज प्रशासन मेडिकोलीगल के कार्य को लेकर अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें