कनेक्शन काटने पर लगाया जाम
Gonda News - तरबगंज में सिंगहा चंदा गांव के उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन कटने के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तरबगंज-डुमरियाडीह मार्ग पर जाम लगा दिया। एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। अधिकारियों के आश्वासन पर रास्ता खाली...

तरबगंज, संवाददाता। बिजली कनेक्शन कटने से नाराज सिंगहा चंदा के उपभोक्ताओं ने तरबगंज-डुमरियाडीह मार्ग पर सोमवार को जाम दिया। जिससे राहगीरों का आवागमन करीब एक घंटे तक बाधित रहा। सूचना पर पहुंचे प्रभारी तहसीलदार और पुलिस बल के समझाने बुझाने पर रास्ता खाली कराया जा सका। प्रदर्शनकारियों में विशाल पाठक, उदय नारायण शुक्ला, प्रांजल पाठक, बृजेश सोनी, उत्तम पंडित, हरिविजय तिवारी, शुभम दूबे, अकबर अली, रहमान अली ने बताया कि विकासखंड के सिंगहा चंदा गांव के डीहा, फकीरन पुरवा, वृत्तिहन पुरवा, संत बक्स पुरवा, अहिरन पुरवा समेत करीब एक दर्जन मजरों का विद्युत कनेक्शन बिल का भुगतान न होने के कारण कर्मचारियों ने बीते शनिवार को काट दिया था। इसके बाद परेशान उपभोक्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। रास्ता अवरुद्ध होने के बाद हरकत में आए अधिकारियों के बिजली कनेक्शन पुनः जोड़ने के आश्वासन पर रास्ता खाली कर जा सका। एसडीओ एसके वर्मा ने बताया कि तीन दिनों के भीतर बिजली बिल का भुगतान कराने के आश्वासन पर कनेक्शन जोड़ दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।