Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsPrabhat Verma Highlights Achievements in Gaura Assembly Constituency

आठ साल में पांच सौ सड़कों का कराया गया निर्माण : प्रभात

Gonda News - गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि गौरा विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य किए गए हैं, जैसे सम्पर्क मार्गों का निर्माण, विद्यालयों में सुविधाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSun, 6 April 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
आठ साल में पांच सौ सड़कों का कराया गया निर्माण : प्रभात

बभनजोत, संवाददाता। गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। बताया कि गौरा विधानसभा क्षेत्र में पांच सौ सोलह सम्पर्क मार्ग, 100 से अधिक परिषदीय विद्यालयों में वाटर कूलर एवं ओपन जिम की स्थापना कराई गई है।

सरकार के आठ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत बभनजोत विकासखंड के सभागार में गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा व सांसद प्रतिनिधि कमलेश पांडेय ने प्रेसवार्ता की। बताया कि घारीघाट मे राजकीय आईटीआई विद्यालय, हथियागढ़ में राजकीय बालिका इंटर कालेज, ताला गंज में राजकीय इंटर कालेज,छपिया व बभनजोत में कस्तूरबा विद्यालय में छात्रावास, हथियागढ़ में मैरिज हाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया व बभनजोत मे हेल्थ एटीएम व एक्सरे मशीन, आक्सीजन प्लांट, ब्लॉक छपिया एवं बभनजोत में किसान सेवा केंद्र की स्थापना की गई है। इसके अलावा हर्रैयाघाट, कूक नगर के बाढू घाट, घारीघाट मे पुल निर्माण,स्वामी नरायन छपिया मंदिर का सुंदरीकरण के लिए 17 करोड़ , श्रवणपाकड धाम के सुंदरीकरण को करीब एक करोड़ रुपये, बकुई कुट्टी जगन्नाथ पुर मंदिर के लिए लगभग एक करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली। बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क नरैचा का निर्माण सिचाई के लिए निशुल्क नलकूप की व्यवस्था, कटरा से चन्द्रदीप होते हुए डुमरियागंज मार्ग, मछली गांव से सादुल्लाह नगर होते हुए बभनान मार्ग, गौरा पाण्डेय से स्वामी नारायण छपिया मंदिर मार्ग, रेनुवा दौलतपुर अल्लीपुर मार्ग का निर्माण, परसा तिवारी से बगदर मार्ग सहित कई मार्गो का नव निर्माण कराया गया है। इस दौरान मधुप सिंह, पप्पू शुक्ला, विक्रम वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें