बिजली कर्मी ने मनमानी से काटा बिजली कनेक्शन
खरगूपुर में एक गरीब महिला का बिजली कनेक्शन बिना किसी गलती के काट दिया गया, जिससे उसे दीपावली से पहले अंधेरे में रहना पड़ा। महिला ने नियमित रूप से बिल भरा था, लेकिन अचानक उसे 7805.59 रुपये का बिल आया।...
खरगूपुर, संवाददाता। दीपावली पर जहां सरकार चारों ओर रोशनी फैलाने की जुगत में जुटी है वहीं बिजली विभाग के कारिंदों की मनमानी से गरीब महिला के घर में दीपावली के पूर्व अंधेरा हो गया है। मामला खरगूपुर नगर पंचायत के कटहरिया उत्तरी का है। मोहल्ले के विद्या पत्नी विनोद कुमार सोनी का कनेक्शन बिना किसी गलती के टीजी सेकेण्ड महताब ने काट दिया। बीते दस दिनों से डीएम, बिजली अफसरों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह नियमित रूप से बिजली बिल जमा करती आ रही है। उसने सितंबर माह में 1337 रुपये का बिल जमा किया था। 28 सितंबर को अगले महीने का 1339 रुपये का बिल आ गया। इसमें जमा करने की अंतिम तारीख 22अक्तूबर दर्ज थी। 15 अक्तूबर को अचानक उसके मोबाइल पर 7805.59 रुपये का बिल आया। 16 को टीजी सेकेंड महताब उसके घर पहुंचे और बिल सही कराने के लिए 5000 रुपये मांगने लगे। रुपये को लेकर दोनों में बहस हो गई तो नाराज होकर उन्होंने बिल जमा करने की आखिरी तारीख से पूर्व उसका कनेक्शन काट दिया। शिकायत करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस मामले में उप खण्ड अधिकारी पंकज सिंह राठौर ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं थी। शीघ्र ही दोनों पक्षों की बात कर कार्यवाही की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।