Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsPost Office Fraud Accused Vikrant Dubey Goes Missing After Allegations of Embezzlement

डाक सहायक पर लाखों के गबन की रिपोर्ट दर्ज

Gonda News - फॉलोअप -घटना प्रकाश में आने के बाद से आरोपी फरार -जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 10 May 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
डाक सहायक पर लाखों के गबन की रिपोर्ट दर्ज

फॉलोअप -घटना प्रकाश में आने के बाद से आरोपी फरार -जांच होने पर हो सकता है बड़ा खुलासा मनकापुर, संवाददाता। मनकापुर डाकघर में लाखों रुपये गबन के मामले में एसपी के निर्देश पर डाक सहायक के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। कस्बा में डाकघर की शाखा भारतीय स्टेट बैंक शाखा से चंद कदम दूरी पर है। बताया जा रहा है कि बीते 19 अप्रैल से 01 मई तक कार्यवाहक उप डाकपाल के पद पर विक्रांत दूबे कार्य कर रहे थे। एफआईआर के मुताबिक विक्रांत दूबे ने 22 अप्रैल को 14,71,250 रुपये, 24 को 1,58,000 रुपये व 11,16,071 रुपये, 28 को 66,51,120 रुपये और 30 को 3,88,700 रुपये भुगतान के फर्जी दर्शाया।

इस धनराशि को प्राप्त मद में दैनिक हिसाब में शामिल कर दिया। इसके बाद डाकघर के हिसाब में 33,55,000 रुपये हिसाब में कम पाया गया। आरोपी विक्रांत दूबे बिना किसी सूचना के बीते दो मई से डाकघर में ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए और तभी से गायब है। इस मामले में उप पोस्टमास्टर जनार्दन प्रसाद त्रिवेदी की तहरीर पर कोतवाली में विक्रांत दूबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें