Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsPolice Line Gonda Wins Premier Cricket League Final by 99 Runs

क्रिकेट प्रतियोगिता में पुलिस टीम का परचम

Gonda News - परसपुर में स्वर्गीय धर्मेंद्र प्रताप बल्लू सिंह की स्मृति में आयोजित प्रीमियर क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला पुलिस लाइन गोंडा और क्रिकेट क्लब जरवल के बीच हुआ। पुलिस ने 212 रन बनाए, जबकि जरवल 113 रन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 13 Jan 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on

परसपुर, संवाददाता। स्थानीय तुलसी स्मारक इंटर कालेज के मैदान में स्वर्गीय धर्मेंद्र प्रताप बल्लू सिंह की स्मृति में आयोजित आठ दिवसीय प्रीमियर क्रिकेट लीग में फाइनल मुकाबला पुलिस लाइन गोंडा और क्रिकेट क्लब जरवल के बीच खेला गया। इसमें पुलिस टीम 99 रनों से विजयी रही। विजेता टीम को नकद पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मुकाबले में क्रिकेट क्लब जरवल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंद बाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए उतरी पुलिस लाइन गोंडा की टीम ने 15 ओवर में छह विकेट खोकर 212 रन बनाए। जवाब में जरवल की टीम 11. 04 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 99 रनों से जीती पुलिस लाइन गोंडा टीम के खिलाड़ी मो. कैफ ने एक ओवर में चार विकेट लिए। कैफ को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह की ओर से विजेता हुई पुलिस टीम को ट्राफी के साथ 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं, सीरीज के 24 खिलाड़ियों में 15 हजार रुपये व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका में अम्पायर भोले सिंह व शैलैश सिंह व रेफरी पपन सिंह, चेयरमैन वासुदेव सिंह, प्रतिनिधि सूरज सिंह रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें