Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsPolice File FIR Against Brick Kiln Operators for Operating Without Royalty in Dhanepur

आधा दर्जन ईंट भट्ठा संचालकों पर एफआईआर

Gonda News - धानेपुर में बिना रायल्टी जमा किए ईंट भट्ठा चलाने वाले आधा दर्जन संचालकों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। खनन विभाग ने दिसंबर में निरीक्षण के दौरान यह पाया कि कई भट्ठों का संचालन नियमों के खिलाफ किया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 30 Jan 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
आधा दर्जन ईंट भट्ठा संचालकों पर एफआईआर

धानेपुर, संवाददाता। क्षेत्र में बगैर रायल्टी जमा किए ईंट भट्ठा का संचालन करने वाले आधा दर्जन संचालकों पर पुलिस ने खनन अधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खनन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई से हड़कंप मचा है। खनन विभाग की ओर से विगत दिसम्बर में धानेपुर इलाके में दौरा कर ईंट भट्ठों का जायजा लिया गया था। इस दौरान विभाग को पता चला कि बगैर रायल्टी जमा किए ही पांच ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा है। इनमें गोदहना राजापुर में पाटर्नरशिप में भट्ठा का संचालन किया जा रहा है। जबकि बगुलही, गूंगीदेई, पूरे नेवल पहड़वा, पूरे तिलक, पूरे बसालत में विगत कई वर्षों से ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा है। खनन अधिकारी अभय रंजन ने बताया कि इन ईंट भट्ठों का विगत दिसम्बर महीने में औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया था। इनकी चिमनी से धुआं निकलता पाया गया था। आरोप है कि बगैर रायल्टी जमा किए ही संचालन कर राजकोष को नुकसान पहुंचाया गया। साथ ही उपखनिज की चोरी कर ईंटों का निर्माण किया गया है। इस बावत नोटिस तामील कराकर रायल्टी जमा कराने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद संचालकों की ओर से रायल्टी नहीं जमा की गई है। जिस पर तहरीर दी गई थी। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि खनन अधिकारी अभय रंजन की तहरीर पर मेसर्स ईंट भट्ठा गोदहना राजापुर में पाटर्नरशिप में संचालित ईंट भट्ठा संचालकों हरीराम वर्मा व दीप नारायण पासवान, मेसर्स करामत खान खैराती खान ईंट भट्ठा बगुलही के मौजूदा संचालक करामत खान व शाबान खान, मेसर्स श्याम ब्रिक फिल्ड गूंगी देई के संचालक विपुल पांडेय, मेसर्स ज्ञान ब्रिक फील्ड पूरे नवल पहड़वा संचालक दीपक कुमार पुत्र संजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें