हादसे में बेटे की मौत पर दर्ज कराई पिता ने रिपोर्ट
Gonda News - -तीन दिन पहले मल्लापुर में हुई थी सड़क दुर्घटना -टेंपो चालक के खिलाफ पुलिस
-तीन दिन पहले मल्लापुर में हुई थी सड़क दुर्घटना -टेंपो चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
रुपईडीह, संवाददाता। तीन दिन पहले हनुमान मंदिर मल्लापुर के पास सड़क दुर्घटना में मृतक के पिता के शिकायती पत्र पर पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जकर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है। बेटे का शव का अंतिम संस्कार करने के बाद पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दी है।
कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरैया माफी के मजरा शंभू पुरवा के निवासी ननकू पुत्र रामहेत ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि तीन दिन पहले उसका पुत्र श्री राम चौहान अपने पत्नी कला देवी व दो बच्चे और रमन व पल्लवी के साथ बाइक से बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के रनियापुर मल्लाह पुरवा में अपनी ससुराल जा रहे था। बहराइच मार्ग पर हनुमान मंदिर मल्लापुर के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज व लापरवाही पूर्वक टेंपो चालक ने ठोकर मार दी। जिससे श्री राम चौहान उम्र (28) को गंभीर तथा बहू व बच्चे को हल्की चोटें आई। उपस्थित लोगों ने सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने श्री राम चौहान को मृतक घोषित कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के शिकायत पत्र पर टेंपो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।