सीतापुर: एसपी के आदेश पर जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज
तरबगंज में भूमि जालसाजी के मामले में पुलिस ने एसपी विनीत जायसवाल के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित जमीर ने आरोप लगाया कि विपक्षी मुमताज खान और अन्य ने मिलकर फर्जी इकरारनामा बनाया...
तरबगंज संवाददाता। भूमि की जालसाजी के मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने छह लोगों ने विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित जमीर उर्फ मलूक पुत्र याकूब वेग निवासी हैदराबाद, परसुरामपुर बस्ती ने एसपी विनीत जायसवाल को दिए गए शिकायत में आरोप लगाया है कि खड़ौवा नवाबगंज में सात बीघा जमीन में से वह आधे का हिस्सेदार है। वह अपने भतीजे आमीर खान के साथ कोल्हापुर महाराष्ट्र में रहता है।
विपक्षी मुमताज खान द्वारा शिवकुमार पुत्र दुखहरण निवासी कोईली जंगल, रवी सिंह निवासी बसवरिया कुंजलपुर मनकापुर, अभिषेक निवासी पिपरी दुर्जनपुर व गवहा प्रेम कुमार मिश्रा तथा लेखक पंकज कुमार मिलीभगत करके भूमि की जालसाजी व धोखाधड़ी करके एक फर्जी इकरारनामा लिखवा लिया। जबकि, इकरारनामा में जो भी पैसा दर्शाया गया है एक भी पैसा पीड़ित को नहीं दिया गया। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।