युवक की मौत के मामले में प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Gonda News - धानेपुर में रामजी पांडेय ने आत्महत्या की, जिसका शव पशु अस्पताल में मिला। उनके पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक सप्ताह बाद उनकी प्रेमिका के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। रामजी के...

धानेपुर (गोंडा) संवाददाता।श्रीनगर बाबागंज के पैरावेट (पशु मित्र) रामजी पांडेय के आत्महत्या करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ एक सप्ताह बाद आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी रामजी पांडेय का शव पशु अस्पताल श्रीनगर बाबागंज में पशु चिकित्सा अधिकारी कक्ष में लटकता मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। रामजी के जब में एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें एक लड़की से प्रेम प्रसंग का भी उल्लेख था। इस मामले में परिजनों ने लड़की पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।