खेत में पानी छोड़ने का विरोध करने पर पीटा
Gonda News - धानेपुर के रमखड़वा गांव में पानी छोड़ने के विवाद पर बाप-बेटी के साथ मारपीट हुई। राजाराम ने विरोध किया तो विपक्षी शनि कुमार ने लात-घूसे से हमला किया। बेटी वंदना को भी चोटें आईं। पुलिस ने मामले में...

धानेपुर, संवाददाता। क्षेत्र के रमखड़वा गांव खेत में पानी छोड़ने का विरोध करने पर बाप-बेटी के साथ मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ख्वाजाजोत के मजरा रमखड़वा निवासी राजाराम के मुताबिक शनिवार की सुबह वह खेत की जुताई कराने के उद्देश्य से गये हुए थे। इसी दौरान देखा कि विपक्षी ने अपने खेत का पानी उसके खेत में काट दिया है। विरोध करने पर लात घूसा लाठी डंडा से मारने पीटने लगी छुड़ाने में आई बेटी वंदना को भी मारपीटा जिससे दोनों को चोटें आई है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि विपक्षी शनि कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।