Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाPolice Arrest Two for Solar Panel Theft in Dhanepur Recover Stolen Panels

चोरी के सोलर सहित दो आरोपी किए गए गिरफ्तार

धानेपुर पुलिस ने बलरामपुर के दो लोगों को सोलर पैनल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया। जल जीवन मिशन के तहत बनाए जा रहे सोलर प्लांट से सोलर प्लेट चोरी हो रही थी। पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर 6...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 17 Aug 2024 01:00 PM
share Share

धानेपुर, संवाददाता। धानेपुर पुलिस टीम ने सोलर चोरी करने के मामले में बलरामपुर जिले के रहने वाले दो लोगों को चोरी के सोलर पैनल के साथ गिरफ्तार किया है और लिखा-पढ़ी कर चालान भेजा है। मुजेहना ब्लॉक क्षेत्र व धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा में जल जीवन मिशन के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए पर्याप्त विद्युत व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर सोलर प्लांट लगाया गया है । लेकिन यहां पर लगाए गए सोलर प्लांट से सोलर चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। महीने भर में करीब दो बार चोरों ने यहां पर लगे 40 सोलर प्लेट पार दिया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी कर 6 सोलर प्लेट बरामद किया है। यहां पर एलएनटी कंपनी की ओर से पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । कंपनी के आईआर अंकित सिंह ने शुक्रवार को यहां पर लगे 16 प्लेट चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने शनिवार को दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से सोलर प्लेट बरामद किया है। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। उन्होंने कहा कि शनिवार को उप निरीक्षक नागेश्वर नाथ पटेल की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने बलरामपुर जिले के ही रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के गांव किरतापुर के रहने वाले श्याम सिंह वर्मा पुत्र राम उग्रह वर्मा व भावुक पुरवा बंजरिया के रहने वाले प्रमोद कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों पास से चोरी का एक सोलर प्लेट और चोरी करने के दौरान प्रयुक्त होने वाली एक बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। बताया कि आवश्यक लिखा पढ़ी कर चालान भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि टीम में हेड कांस्टेबल आनंद प्रकाश यादव व राममिलन चौहान शामिल रहे। इससे पहले चोरों ने 25 सोलर प्लेट पार कर दिया था, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर चालान भेजा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख