Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsPM Modi s Exam Festival 2025 Schools Prepare for Pariksha Pe Charcha

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

Gonda News - गोंडा में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। विद्यालयों में परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 16 Jan 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on

गोंडा, संवाददाता। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 को लेकर डीजी स्कूल शिक्षा ने डीआईओएस और बीएसए को पत्र लिखा है। उन्होंने विद्यालयों में परीक्षा पे चर्चा 2025 के आठवें संस्करण को लेकर निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक फरवरी महीने के पहले सप्ताह में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित और तनावमुक्त करने के उद्देश्य से परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाने को कहा गया है। परीक्षा पे चर्चा मुख्य कार्यक्रम से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी तक विभिन्न प्रतियोगाएं आयोजित करने को कहा है। इसमें 17 को विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए छोटे वीडियो और प्रशंसापत्र बनाने, 18 को छात्र एंकर और अतिथि-मॉडल पीपीसी सत्र, 20 को योग सहध्यान सत्र, 21 को छात्रों द्वारा रचित काव्य गीत, 22 को पोस्टर बनाना प्रतियोगिता और 23 जनवरी को विशेष अतिथियों के साथ मानसिक स्वास्थ्य परामर्श/कार्यशालाएं, प्रेरणादायक फिल्म श्रृंखला की स्क्रीनिंग विषय पर आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें