Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाPM Internship Scheme 2024 Youngsters Aged 21-24 Eligible for 12-Month Internships

युवाओं को मिला 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर

-पीएम इंटर्नशिप योजना में लाभान्वित किए जाएंगे युवा -21 से 24

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 12 Nov 2024 04:57 PM
share Share

-पीएम इंटर्नशिप योजना में लाभान्वित किए जाएंगे युवा -21 से 24 साल के युवा योजना के तहत कराएं पंजीकरण

गोंडा, संवाददाता। पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के तहत युवाओं को देश की 500 कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप करने का अवसर मिल रहा है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य प्रभु नाथ मिश्रा ने बताया कि पीएम इंटर्नशिप योजना से 21 से 24 साल के युवाओं को लाभान्वित किया जाने का योजना में अवसर है।

आईटीआई के प्रधानाचार्य के मुताबिक हाईस्कूल, आईटीआई, बीए, बीएससी या अन्य डिप्लोमा डिग्री धारक युवा योजना के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए 15 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। योजना में चयनित कंपनियों द्वारा अभ्यर्थी के खाते में छह हजार भुगतान किया जायेगा। 12 महीने की इंटर्नशिप में हर महीने पांच हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए युवाओं को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वेबसाइट या आईटीआई से संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें