दूसरी फाइल..संक्षेप
प्रोजेक्ट में बृजमोहन, चित्रकला में अंशिका अव्वल फोटो 18-विश्व ओजोन दिवस पर सोनबरसा में
प्रोजेक्ट में बृजमोहन, चित्रकला में अंशिका अव्वल फोटो 18-विश्व ओजोन दिवस पर सोनबरसा में बच्चों के प्रोजेक्ट के साथ शिक्षक।
गोंडा। विश्व ओजोन दिवस पर शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को बीरबल साहनी विज्ञान क्लब के बैनर तले विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्लब समन्वयक बलजीत सिंह कनौजिया ने बताया कि प्रोजेक्ट निर्माण बृजमोहन पाल प्रथम, आकाश वर्मा द्वितीय तथा मनजीत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में अंशिका मौर्य प्रथम, संगीता भारती द्वितीय व ताज मोहम्मद तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, भाषण प्रतियोगिता में ताज मोहम्मद प्रथम, अंशिका मौर्य द्वितीय व संजू निषाद तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में शुभम भारद्वाज, अजय, शिवांशु, सुंदरी, चांदनी सहित अन्य बच्चों ने भी हिस्सा लिया।
गांव में दिखा अजगर,वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
धानेपुर। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे हाड़ा के मजरा सत्यनामीपुरवा गांव बीती रविवार की रात एक विशालकाय अजगर दिनेश कुमार के घर पास देखे जाने पर गांव में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही कुआंनो रेंज के वन रक्षक स्वामी नाथ वर्मा व सच्चिदानंद वर्मा, मनोज वर्मा व सत्य प्रकाश शुक्ल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अजगर पकड़कर ले जाकर जंगल में छोड दिया गया है। अजगर की लम्बाई करीब 8 फिट है।
बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में यात्री की तबीयत बिगड़ी
गोंडा। बरौनी से लखनऊ जा रही 15203 एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई। यात्री नीरज कुमार एस 2 के 18 नंबर बर्थ पर समस्तीपुर से लखनऊ के लिए सफर कर रहा था। साथ में चल रहे यात्रियों ने इसकी सूचना रेल कर्मियों को दी। रेल कर्मियों की सूचना पर रेलवे के उपमंडलीय चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम ने गोंडा स्टेशन पर यात्री का इलाज किया। इसके बाद यात्री ने अपना सफर जारी रखा।
मुफ्त हृदय रोग शिविर का लाभ उठाने की अपील
जयप्रभाग्राम। श्री सत्य साईं सेवा संगठन की ओर से नि:शुल्क हृदय रोग निदान शिविर का आयोजन 29 सितंबर को लखनऊ में किया गया है। समिति के रामानुज तिवारी व राज किशोर तिवारी ने बताया कि अहमदाबाद व राजकोट के डाक्टरों की टीम लखनऊ के आशियाना स्थित चांसलर क्लब 29 सितंबर को निः शुल्क इलाज करेगी।
पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
गोण्डा। तरबगंज तहसील क्षेत्र के चंदीपुर ग्राम पंचायत के गोल्ही पुरवा में जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष जगत नारायण मौर्य के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कार्यकर्ताओं पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दी गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों के चलते किसान बेहाल है। इस दौरान शिवरतन मौर्य, प्रभु नाथ मौर्य, शिव नाथ गुप्ता,विनय मौर्य,ओम प्रकाश यादव, रवि मौर्य,रामशरण मौर्य, शशि मौर्य, राम बहादुर मौर्य, सुधीर मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद है।
राजभवन लखनऊ के अतिथियों ने मंदिर में माथा टेका
छपिया। राजभवन उत्तर प्रदेश से आए अतिथियों ने स्वामी नारायण छपिया मंदिर में माथा टेका। महंत देव स्वामी ने बताया कि राज्यपाल के अतिथि दिनेश भाई पटेल व अन्य लोग मंदिर परिसर में पहुंचे। सभी ने निज मंदिर, नूतन जन्मस्थली स्मारक,पवित्र नारायण सरोवर का दर्शनकर पूजन-अर्चन किया। महंत देव स्वामी ने भगवान घनश्याम महराज का चित्र व पटका भेंट किया। इस मौके पर विष्णु स्वामी,गुरु जगत प्रकाश स्वामी, हरि दर्शन स्वामी,सागर भगत,अयोध्या भाई, एसआई राम सरण, श्यामबीर सहित अन्य लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।