शिक्षा के क्षेत्र में जनपद कर रहा है शानदार प्रगति : पूर्व सांसद
Gonda News - तरबगंज में ओम साई इंटरनेशनल स्कूल का चतुर्थ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। विधायक प्रेम नरायन पांडेय और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कार्यक्रम में भाग लिया। छात्रों ने नाट्य मंचन सहित विभिन्न...

तरबगंज, संवाददाता । ओम साई इंटरनेशनल स्कूल एवं बचपन प्ले स्कूल का चतुर्थ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम शुक्रवार देर रात तक छात्र-छात्राओं के विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियों के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रेम नरायन पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने तरबगंज शिक्षा क्षेत्र में आधुनिक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए संचालित ओम साई इंटरनेशनल स्कूल की सराहना की। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि शिक्षा के मामले में किसी दौर में उत्तर प्रदेश में गोंडा जनपद का स्थान नीचे से तीसरे पायदान पर था लेकिन वर्तमान समय में गोंडा शिक्षा के मामले में शानदार प्रगति कर रहा है। ओल्ड एज व्यवस्था पर कक्षा सात की छात्रा सृष्टि त्रिपाठी के नेतृत्व में अक्षिता मौर्य, खुशबू सहित अन्य बच्चों ने बेहतरीन नाट्य मंचन कर अतिथियों का मनमोह लिया। जिससे प्रसन्न होकर पूर्व सांसद तथा विद्यालय के संस्थापक बृजेश पांडेय ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त पुलवामा अटैक, मोबाइल से बच्चों पर प्रभाव, सूर्य नमस्कार सहित छात्र छात्राओं की विभिन्न शानदार प्रस्तुतियों ने अतिथियों और अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश पाठक व अंबालिका सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संस्थापक बृजेश पांडेय ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता पाठक, विद्यालय के व्यवस्थापक उमेश पांडेय, पीके शुक्ला, उदित नारायण तिवारी, राम भजन चौबे, अभिषेक पंडित सिंह, शारदाकांत पांडेय, विजय नारायण पांडेय सहित भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।