नए वर्ष में शुरू होगा नर्सिंग कालेज का निर्माण
Gonda News - गोण्डा में मेडिकल कालेज के बाद अब नर्सिंग कालेज का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है। जेल प्रशासन की आपत्तियों का हल निकल गया है और शासन से हरी झंडी मिलते ही नए वर्ष में भूमिपूजन किया जाएगा। कालेज...
गोण्डा, संवाददाता। मेडिकल कालेज के बाद अब जल्द ही नर्सिंग कालेज की सौगात जिले वासियों को मिलने वाली है। नर्सिंग कालेज निर्माण में आने वाला गतिरोध अब समाप्त हो गया है। जेल प्रशासन की आपत्तियों का भी हल निकल आया है। शासन से हरी झंडी मिलते ही नए वर्ष में नर्सिंग कालेज का निर्माण शुरू हो जाएगा। मेडिकल कालेज प्रशासन कालेज निर्माण शुरू कराने के लिए भूमिपूजन की तैयारी भी करने में जुट गया है। कालेज परिसर में ही 100 सीट का नर्सिंग कालेज बनाया जाना है। स्वशासी मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई शुरू हो गई है। 100 छात्र एमबीबीएस प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं बाबू ईश्वर शरण अस्पताल को मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध कर दिया गया है। स्टाफ सहित सारी चल व अचल संपत्तियां मेडिकल कॉलेज प्रशासन को हैंडओवर हो चुकीं हैं। सर्किट हाउस के सामने मेडिकल कॉलेज की क्लास चलाई जा रही है। वहीं बाबू ईश्वर शरण अस्पताल परिसर में नई ओपीडी व ओटी सहित कई अन्य विभागों की बिल्डिंग भी बनकर तैयार हो गई है, जिसमें जल्दी ही कार्य होना शुरू हो जाएगा। वहीं कालेज प्रशासन की ओर से नर्सिंग कालेज निर्माण का प्रस्ताव भी मंजूर हो गया है। यह कालेज मेडिकल कॉलेज परिसर में ही बनना था।
जेल प्रशासन ने कुछ कारणों से जताई थी आपत्ति : मेडिकल कॉलेज भी जेल की भूमि पर बना हुआ है। कालेज प्रशासन परिसर में जिस जगह पर नर्सिंग कालेज का निर्माण कराना चाहता था, उसको लेकर जेल प्रशासन ने कुछ आपत्तियां दर्ज कराई थीं। जिसके कारण निर्माण शुरू होने में गतिरोध उत्पन्न हो गया था। बताया जाता है कि डीएम ने एक समिति भी गठित की थी। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने बताया कि आपत्ति का निस्तारण लगभग हो गया है। शासन से हरी झंडी मिलते ही भूमिपूजन कराकर नर्सिंग कालेज का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। नए वर्ष में भूमिपूजन का कार्यक्रम कराया जाएगा, तैयारियां की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।