Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsNew Initiatives to Distribute Blankets and Shoes to the Needy in Itiyathok
सर्दी से राहत दिलाने के लिए जरूरतमंदों को बांटे कंबल
Gonda News - इटियाथोक में नया सोच सेवा समिति ने जरूरतमंदों को कम्बल और जूते बांटे। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत देवतहा, परना बगुलहा और चमारन पुरवा में आयोजित किया गया। संस्थापक प्रवेश प्रताप शर्मा ने बताया कि ठंड के...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 8 Jan 2025 05:01 PM
इटियाथोक। नया सोच सेवा समिति की ओर से जरूरतमंदों को बुधवार को कम्बल बांटे गए। ग्राम पंचायत देवतहा, इटियाथोक, परना बगुलहा, चमारन पुरवा में समिति के सदस्यों ने लोगों को कंबल व जूते वितरित किये। संस्थापक प्रवेश प्रताप शर्मा ने बताया कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसमें सुनील पाण्डेय, मुश्ताक चौधरी, पंकज उपाध्याय, कृपा शंकर शुक्ला, रवि शुक्ला, अनिल तिवारी, लवकुश चौधरी, अनिल अग्रवाल, प्रमोद मिश्रा, सुरेंद्र जैन, आंनद प्रकाश ओझा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।