देवीपाटन के नए मुख्य अभियंता एमपी सिंह बने
गोण्डा में बिजली विभाग में नए प्रभारी मुख्य अभियंता एमपी सिंह की नियुक्ति हुई है। उन्होंने मंगलवार को चार्ज संभाला और कर्मचारियों से परिचय के बाद कार्यों का निरीक्षण शुरू किया। इस जोन में पिछले एक...
गोण्डा। बिजली विभाग में देवीपाटन के नए प्रभारी मुख्य अभियंता एमपी सिंह बनाए गए हैं। मंगलवार को उन्होने मुख्य अभियंता कार्यालय में पहुंचकर चार्ज संभाला और सभी कर्मचारियों से परिचय के बाद कार्यो को देखना शुरु कर दिया। दोपहर को चेयरमैन की वीडियो काफ्रेसिंग में भी मौजूद रहे। महज एक महीने के अंदर इस जोन में तीन मुख्य अभियंता बदले जाने से विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। चीफ श्री सिंह इससे पहले हाथरस व मथुरा में कई वर्षो से एसई रहे। सबसे रोचक सोमवार का घटनाक्रम हुआ, दोपहर अयोध्या के मुख्य अभियंता एके चौरसिया ने यहां आकर चार्ज संभाला और निवर्तमान चीफ दीपक अग्रवाल को उनको विदाई दी। उसके कुछ घंटे के बाद नए मुख्य अभियंता एमपी सिंह की तैनाती की गई। बता दें कि मुख्य अभियंता श्री अग्रवाल का तबादला बीते 18 अक्तूबर को दक्षिणांचल निगम के लिए हुआ था। इसी बीच अरुण कुमार की तैनाती देवीपाटन मुख्य अभियंता पद पर हुई, लेकिन वे नहीं आए और आदेश निरस्त हो गया। बीते 15 नवम्बर को अयोध्या के मुख्य अभियंता की तैनाती अतिरिक्त चार्ज के तौर पर की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।