आपदा से निपटने का कैडेट्स को दिया प्रशिक्षण
नवाबगंज के नन्दिनी कॉलेज में चल रहे 48वीं बटालियन एनसीसी के वार्षिक शिविर में एसडीआरएफ की टीम ने 600 कैडेट्स को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। शिविर में घरेलू उपचार, राहत उपकरणों की जानकारी और फायरिंग का...
-नन्दिनी के एनसीसी शिविर में पहुंची एसडीआरएफ की टीम -48वीं बटालियन के वार्षिक शिविर में कराया फायरिंग का अभ्यास
नवाबगंज, संवाददाता। नन्दिनी कालेज में चल रही जिले की 48वीं बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय वार्षिक शिविर के आठवें दिन एसडीआरएफ की टीम द्वारा शिविर में प्रतिभाग कर रहे। 600 बालक और बालिका कैडेटस को आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान घरेलू उपचार और राहत उपकरणों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। शिविर की शुरुआत सुबह ड्रिल से हुई इसके बाद डेल्टा कम्पनी द्वारा कैडेटों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी फायरिंग रेंज में दिया गया। इसके अलावा कैडेटस के व्यक्तित्व विकास के लिए भाषण प्रतियोगिता भी कराया गया। शिविर के कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर ने प्रतिभागियो को सम्बोधित करते हुए कहा की अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेने से व्यक्तित्व के साथ बौद्धिक विकास भी होता है। शिविर के संचालन मे सहयोग करने वाले अधिकारियो मे लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह, विभिन्न कालेज के एएनओ, सीटीओ और पीआई स्टाफ शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।