कैडेटों के बीच फायरिंग प्रतियोगिता हुई
नवाबगंज के नन्दिनी कालेज में चल रहे 48वीं बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय वार्षिक शिविर में 600 बालक और बालिका कैडेट्स ने फायरिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। शिविर का मुख्य लक्ष्य कैडेट्स को राष्ट्रीय स्तर...
नवाबगंज, संवाददाता। नन्दिनी कालेज में चल रही जिले के 48वीं बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय वार्षिक शिविर मे नौवें दिन शिविर में प्रतिभाग कर रहे 600 बालक और बालिका कैडेट्स में फायरिंग की प्रतियोगिता कराई गई। शिविर की शुरूआत सुबह ड्रिल से हुई इसके बाद डेल्टा कम्पनी द्वारा कैडेटो को हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी फायरिंग रेंज मे दिया गया। इसके आलावा कैडेटस के व्यक्तित्व विकास के लिए भाषण प्रतियोगिता भी कराया गया। शिविर के कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर ने बौद्धिक सत्र को सम्बोधित करते हुए शिविर के लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए कहा की जिले के कैडेटस को राष्ट्रीय स्तर के कैंप के लिए तैयार करना ही शिविर का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अलग अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेने से व्यक्तित्व के साथ बौद्धिक विकास भी होता है। बीते सोमवार को जिले के एसडीआरएफ की टीम द्वारा सभी प्रतिभागियो को आपदा से बचाव और राहत अभियान की जानकारी दी गई। बुधवार को समारोहपूर्वक दस दिवसीय प्री आईजीसी शिविर का समापन होगा। शिविर के संचालन में सहयोग करने वाले अधिकारियो मे लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह, विभिन्न कालेज के एएनओ, सीटीओ और पी आई स्टाफ शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।