पुलिस लाइन में बहुउद्देशीय हॉल का उद्घाटन
-अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को समर्पित किया हॉल -हॉल में
-अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को समर्पित किया हॉल -हॉल में मंच के साथ करीब 600 लोगों के बैठने की व्यवस्था
गोण्डा, संवाददाता। पुलिस लाइन परिसर स्थित बहुउद्देशीय हाल के सौन्दर्यीकरण, जीर्णोद्धार के बाद सोमवार को एसपी विनीत जायसवाल ने फीता काटकर लोकार्पण किया। एसपी द्वारा बहुउद्देशीय हॉल को अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को समर्पित करते हुए हॉल का नाम अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी बहुउद्देशीय हॉल रखने की जानकारी दी।
हॉल में एक मुख्य गेट सहित कुल सात गेट की व्यवस्था है। एसपी ने बताया हॉल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। यहां एक भव्य मंच का निर्माण किया गया है। जिसका उपयोग उच्चाधिकारीगणों द्वारा जवानों को ब्रीफिंग आदि में किया जा सकेगा। हाल में लगभग 500 से 600 पुलिसकर्मियों के बैठने की व्यवस्था है। जिसमें उच्चाधिकारीगणों के मीटिंग करने के लिए अलग विश्राम कक्ष की व्यवस्था की है। हॉल में ही मंच के पीछे किचेन, वाश रूम सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है। यह हॉल पुलिस लाइन के चिल्ड्रेन पार्क के बगल में स्थित है, बेहतर प्रकाश के लिए हाल के एक सिरे पर हाई मास्ट लाइटिंग की व्यवस्था है। बहुद्देशीय हॉल का उपयोग जवानों के सेमिनार , बीफ्रिंग , वर्कशॉप , हेल्थ कैंप व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के लिए किया जा सकेगा। इस अवसर पर एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत, पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा व प्रतिसार निरीक्षक राकेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।