Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाMission Shakti Program Empowers Women at Acharya Narendra Dev College

स्कूल में छात्राओं को दी गई सुरक्षा से जुड़ी जानकारी

बभनान में आचार्य नरेंद्र देव किसान महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित हुआ। छपिया थाने की टीम ने छात्राओं को महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के उपाय बताए। उप निरीक्षक राम प्रसाद और महिला आरक्षी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 23 Nov 2024 05:13 PM
share Share

बभनान, संवाददाता। मिशन शक्ति कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आचार्य नरेंद्र देव किसान महाविद्यालय बभनान में शनिवार को छपिया थाने से आई हुई मिशन शक्ति की टीम द्वारा छात्राओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम से संबंधित हेल्पलाइन नंबर और महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से बताया । छपिया थाने के मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक राम प्रसाद द्वारा विस्तार से छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी उपायों के विषय में बताया गया। थाने से आई मिशन शक्ति कार्यक्रम से जुड़ी हुई महिला आरक्षी शक्ति दीदी द्वारा भी छात्राओं से मिलकर उनसे व्यक्तिगत संवाद भी किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राएं और गर्ल्स एनसीसी कैडेट भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट विपिन शुक्ल ने किया। महाविद्यालय के कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के समन्वयक डॉक्टर अमित त्रिपाठी द्वारा भी छात्राओं को जागरूक किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य अमित त्रिपाठी, डॉ अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ल, श्रवण कुमार शुक्ल, डॉ हरीराम, डॉ अजय मौर्य आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें