Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाMBBS Admissions Full for First Year at Gonda Medical College

मेडिकल कॉलेज में सीट फुल, सौ पहुंची छात्रों की संख्या

गोण्डा के स्वशासी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के लिए सौ सीटों पर एडमिशन की अनुमति मिली थी। सभी सीटें भर गई हैं, जबकि फाइनल काउंसलिंग अभी नहीं हुई है। छात्रों की कक्षाएं शुरू हो गई हैं और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 6 Nov 2024 06:16 PM
share Share

- एमबीबीएस प्रथम वर्ष के लिए सौ सीटों पर एडमिशन की मिली थी अनुमति - मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कक्षाओं का संचालन शुरू

गोण्डा, संवाददाता। स्वशासी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की सीटें फुल हो गईं हैं। छात्रों की संख्या सौ पहुंच गई है। यह स्थिति तब है जबकि फाइनल काउंसलिंग अभी नहीं हुई है। वहीं मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों की पढ़ाई भी शुरू हो गई है। सर्किट हाउस के सामने वाले बिल्डिंग में क्लास चलाई जा रही है।

अभी हाल ही में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में एमबीबीएस शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रथम बैच का शुभारम्भ किया गया था। इस दौरान इंडक्शन सेरेमनी का आयोजन भी किया गया था तब तक छात्रों की संख्या पूरी नहीं हुई थी। दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज में छात्रों की संख्या 100 पहुंच गई। प्रधानाचार्य डा धनन्जय श्रीकान्त कोटास्थाने ने बताया कि इस सत्र के लिए एनएमसी से एमबीबीएस प्रथम वर्ष के लिए सौ सीटों पर एडमीशन की अनुमति मिली थी। अब सीटें फुल हो गईं हैं। सारे छात्र मेडिकल कॉलेज के हास्टल में रहकर क्लास ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें