स्वशासी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू
गोण्डा के स्वशासी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार से एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आल इंडिया कोटे के 15 सीटों पर 27 सितम्बर तक प्रवेश होगा। प्रदेश स्तर की काउंसलिंग के जरिए 85...
गोण्डा, संवाददाता। स्वशासी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। आल इंडिया कोटे 15 सीटों पर प्रवेश शुक्रवार से मिल सकेगा। इसके तहत प्रवेश 27 सितम्बर तक चलेगा। इसके बाद प्रदेश स्तर की काउंसलिंग से बाकी बची 85 सीटों पर 03 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक प्रवेश दिए जाएंगे। छात्रों के प्रवेश को लेकर शुक्रवार को कालेज प्रशासन आवश्यक कार्यवाही में जुटा रहा। बीते 10 सितंबर को ही नेशनल मेडिकल कौंसिल ( एनएमसी) ने मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस प्रथम वर्ष में 100 सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी है। प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज संचालन की राह के सभी रोड़े हट गए। इससे पहले बाबू ईश्वर शरण अस्पताल को मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध कर दिया गया था। हालांकि, एनएमसी की टीम के दौरे के बाद प्रवेश की अनुमति देने से मना कर दिया था। बाद में दौरे के दौरान मिली कमियों को पूरा करने और फिर से प्रत्यावेदन करने पर एनएमसी ने 100 सीटों पर प्रवेश की अनुमति दे दी।
छत्तीस हजार रुपए प्रतिवर्ष लगेगी फीस : एमबीबीएस प्रवेश के लिए छात्रों को 36000 रुपए फीस देना होगा। एससी /एसटी के छात्रों की आधी फीस यानि मात्र 18000 रुपए ही अदा करना होगा। इसके अलावा 4800 रुपये हास्टल व बिजली का शुल्क छात्र-छात्राओं को को देना पड़ेगा।
प्रधानाचार्य सहित चार प्रोफेसर व 33 असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती : मेडिकल कालेज में प्रधानाचार्य समेत चार प्रोफेसर व 33 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है। वहीं 20 सीनियर रेजीडेंट व 50 जूनियर रेजीडेंट डाक्टरों की भी तैनाती हो गई है।
मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के आल इंडिया कोटे से 15 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। आल इंडिया कोटे से 27 सितम्बर तक प्रवेश होगा। 03 अक्तूबर से स्टेट कोटे की सीटों पर काउंसलिंग के जरिए प्रवेश मिल सकेगा।
-डॉ. धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने, प्रधानाचार्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।