पांच कन्याओं के हाथ कराए गए पीले, रीति-रिवाज के साथ विवाह
नबाबगंज के कालीकुण्ड मंदिर परिसर में शनिवार को निर्धन परिवारों की पांच कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। स्वयं भू बालाजी सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वैदिक रीति रिवाज से विवाह हुआ।...
नबाबगंज, संवाददाता। नगर के कालीकुण्ड मंदिर परिसर में स्थित बालाजी मंदिर पर शनिवार को निर्धन परिवारों की पांच कन्याओं के हाथ पीले कराए गए। इस सामूहिक विवाह का आयोजन कस्बे के स्वयं भू बालाजी सेवा समिति द्वारा किया गया। विवाहोत्सव के दौरान पहले तिलक चढ़ाया गया इसके बाद पूरे वैदिक रीति रिवाज से विवाह संस्कार सम्पन्न कराया गया। इस बार पांच जोड़ें इस विवाहोत्सव में शामिल हुए। पं. संजय मिश्र ने सबसे पहले तिलक कार्यक्रम सम्पन्न कराया। समिति के पदाधिकारी और बालाजी सरकार से जुड़े भक्तों के तरफ से विवाहित जोड़ों पर सौगातों की बारिश भी की गई। पहले तिलक में थाल में पर फल फूल, वस्त्र व नगद राशि और उसके बाद विवाह में बेड, रजाई गद्दे, बर्तन, टैंक, वस्त्र, दुल्हन के जेवरात व नेग बांटे गए। इस मौके पर कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह व चेयरमैन सत्येंद्र सिंह ने पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद और,शुभकामनाए दी। समिति की तरफ से संरक्षक सत्यार्थ प्रकाश, राधेश्याम शास्त्री, अध्यक्ष हनुमान प्रसाद गुप्ता, शरद पाण्डेय, फूल सिंह, राजकरन सिंह, रंजीत निषाद, डब्बू सिंह, शिव बहादुर, कुंवर बहादुर मौर्य, महेश यादव, जयसिंह निषाद व्यवस्था में सक्रिय रहे।
सात फेरे के साथ दामपत्य बंधन में बंधे वर-वधू : बालाजी मंदिर पर आयोजित सामूहिक विवाह में सात फेरे लेने वाले वर वधुओं को गौरिया टिकरी की मानसी का वहीं के दीपक कुमार, हतवा नवाबगंज की सरस्वती का अशोकपुर नवाबगंज के दामोदर, चंदापुर वजीरगंज की खुशबु का गुप्तारघाट अयोध्या के विक्रम निषाद, चौखड़िया नवाबगंज की काजल का बेलवा बाघनाला बस्ती के महेश व रामपुर खरगुपुर की पुष्पा का अशोकपुर नवाबगंज के शिवा के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।