गोंडा में हर्षोल्लास से मनाई गई महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती शुक्रवार को यहां मनाई जा रही है। कलेक्ट्रेट में डीएम डॉ. नितिन बंसल ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया और...
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती शुक्रवार को यहां मनाई जा रही है। कलेक्ट्रेट में डीएम डॉ. नितिन बंसल ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया और कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस लाइन में व अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जयंती मनाई गई। जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर, स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई।
सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंतनगर में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य रामागिरी विद्यासागर व हेडमिस्ट्रेस शकीला खान ने ध्वजारोहण कर गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर एकता अखंडता का संकल्प दिलाया।
विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति की जो काफी सराहनीय रहा। बच्चों ने गांधी व शास्त्री के वेशभूषा में मास्क पहनकर समाज को कोरोना महामारी से बचने का भी संदेश दिया। गांधी के वेश में अंशुमान शुक्ला व लाल बहादुर शास्त्री के भेष में श्रेयांश श्रीवास्तव की प्रस्तुति सराहनीय रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।