महाकाल इलेवन ने चार विकेट से जीत हासिल की
Gonda News - झंझरी में हारीपुर प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में डायरेक्ट इलेवन और महाकाल इलेवन के बीच मैच हुआ। डायरेक्ट इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 27 रन का लक्ष्य रखा, जिसे महाकाल इलेवन ने चार विकेट से...
झंझरी। हारीपुर ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय ग्राउंड में हारीपुर प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में डायरेक्ट इलेवन और महाकाल इलेवन के बीच मैच खेला गया। जिसमें पहले बैटिंग करते हुए डायरेक्ट इलेवन ने 27 रन का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए महाकाल इलेवन ने 27 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीत हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि मनोज चतुर्वेदी रहे। आयोजक प्रधान संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। इस दौरान भदुआ तरहर प्रधान संतराम प्रजापति,राज चतुर्वेदी, शैलेंद्र पासवान, तुंगनाथ, राज नारायण, मोहित, आकाश, साहिल, अंबुज, पंकज रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।