Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsLocal Resident Complains of Threats and Assault Over Sewage Issues

रास्ते में गंदा पानी गिराने की शिकायत की

Gonda News - रुपईडीह के जुगल शरण शुक्ला ने पुलिस से शिकायत की है कि गांव का एक व्यक्ति रास्ते में शौचालय का गंदा पानी गिरा रहा है। जब उन्होंने मना किया, तो उस व्यक्ति ने उन पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 13 Jan 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on

रुपईडीह। रास्ते में शौचालय का गंदा पानी गिरने व मना करने पर मारपीट करने पर उतारू होने व जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाते जुगल शरण शुक्ला ने पुलिस से शिकायत की है। खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैनिया के मजरा कश्मिरवा के जुगल शरण शुक्ल ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि गांव का ही एक व्यक्ति रास्ते में शौचालय गंदा पानी गिरा रहा है। इससे काफी दुर्गंध आती है। ऐसी स्थिति में सभी लोगों को आवागमन में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। मना करने पर मारने पीटने पर उतारू होते हुए जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस से की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक खाना खरगूपुर कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें