Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाLegal Literacy Program Empowers Women in Gonda District

सजग रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे: दानिश हसनैन

गोंडा में नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय में विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर जिला जज दानिश हसनैन ने कहा कि सजगता से नागरिकों को अपने कानूनी अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए। कार्यक्रम में अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 21 Nov 2024 05:55 PM
share Share

गोंडा, विधि संवाददाता। सजगता ही सुरक्षा की तरफ पहला कदम है। यदि हम अपने विधिक अधिकारों के प्रति सजग हैं तो हमारा शोषण नहीं हो सकता। हमें अपने कानूनी अधिकार और कर्तव्य दोनों का बोध होना चाहिए। यह बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय में आयोजित विधिक साक्षरता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने कही। एडीजे ने छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए सभी लोग अपने आसपास के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में बताएं। कार्यक्रम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि वर्मा, महिला थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह व असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल बृज लाल तिवारी सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। महाविद्यालय की उप प्राचार्य नीलम छाबड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन टेली लाॅ के पैनल अधिवक्ता अविनाश चंद श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ, छात्राएं व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एंव कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें