तहसील विभाजन को लेकर अधिवक्ता आक्रोशित
तरबगंज तहसील के विभाजन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने मनकापुर विधायक के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें नई तहसील गठन के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की गई। अधिवक्ताओं का...
तरबगंज, संवाददाता। तरबगंज तहसील के विभाजन को लेकर सोमवार को अधिवक्ताओं ने मनकापुर विधायक के विरोध में नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा है कि विधायक मनकापुर ने राजस्व परिषद को पत्र लिखा है। अधिवक्ताओं का कहना है कि विधायक रमापति शास्त्री ने कहा है कि तरबगंज तहसील के 128 राजस्व गांव को काटकर वजीरगंज ब्लॉक में नई तहसील का गठन किया जाए। इससे मनकापुर क्षेत्रवासियों को तरबगंज की अधिक दूरी न तय करना पड़े। इसको संज्ञान में लेते हुए राजस्व परिषद ने एसडीएम विशाल कुमार से तहसील विभाजन एवं वजीरगंज में नई तहसील गठन के लिए प्रस्ताव मांगा है। जिसको लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर सोमवार को कार्य बहिष्कार कर एसडीएम को ज्ञापन भी दिया है। नई तहसील का प्रस्ताव निरस्त किए जाने तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। प्रदर्शन में अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, मंत्री रविंद्र नाथ पांडेय, ओपी सिंह, पवन सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, कैलाश नाथ पांडेय, अजय पांडेय, आजाद सिंह, देवव्रत पांडेय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।