Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsLawyers Announce Indefinite Strike over Inaction on Disputed Land Issue in Mankapur

मनकापुर के अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा

Gonda News - मनकापुर में विवादित भूमि पर हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद कार्रवाई न होने पर अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की। अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 13 Aug 2024 06:07 PM
share Share
Follow Us on

मनकापुर, संवाददाता। विवादित भूमि पर हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद छप्पर रखने तथा पुलिस-प्रशासन द्वारा डीएम के मौखिक आदेश पर कार्रवाई न करने पर तहसील के अधिवक्ताओं ने अनिश्चतकालीन हड़ताल करने का ऐलान किया है। उन्होंने समस्या का समाधान न होने तक आंदोलन की बात कही है। मंगलवार दोपहर में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जेपी तिवारी व मंत्री अजय कुमार शुक्ल की अगुवाई में एसडीएम चैम्बर के सामने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की हंगामेदार बैठक हुई। इसमें हुए फैसले के बाद डीएम नेहा शर्मा के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन हुई वार्ता के क्रम में तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए मोर्चा खोल दिया। देखते ही देखते सभी अधिकारियों के कमरों में तालाबंदी हो गयी। यही नहीं बार एसोसिएशन की खुली बैठक में बुधवार से कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। घंटो अधिवक्ताओं ने तहसील व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस हंगामे को देखते हुए एसडीएम यशवंत राव, तहसीलदार सत्यपाल सिंह, नायब तहसीलदार अनु सिंह अपना अपना चैम्बर छोड़कर आवास पर चले गईं। दोपहर बाद स्थति सामान्य हुई। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जेपी तिवारी ने बताया कि महीनों से चल रही हड़ताल डीएम व एसपी के आश्वासन पर स्थगित कर दी गयी थी। इसके बावजूद धुसवा गांव के अधिवक्ता केजी मिश्रा के मामले में कार्रवाई न होने पर सभी अधिवक्ताओं ने आरपार की लड़ाई का ऐलान किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सीके पाठक, राम शंकर मिश्र, चन्द्र प्रताप वर्मा, एसपी सिंह, अधिवक्ता श्यामलाल शुक्ल, अवधेश मिश्रा, कृष्णाकान्त मिश्र, अरुन पान्डेय, पीएस पान्डेय सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें