Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsLand Fraud in Mankapur Victim Appeals to DM for Justice

अपात्र को पट्टा देने की जांच करेंगे एसडीएम

Gonda News - मनकापुर के बलछहवा गांव में पीड़ित रामप्रीत वर्मा की सरकारी भूमि को धोखाधड़ी से एक अपात्र व्यक्ति को पट्टा कर दिया गया। पीड़ित ने डीएम नेहा शर्मा से शिकायत की है। डीएम ने एसडीएम को जांच के आदेश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 31 Aug 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

मनकापुर, संवाददाता। पीड़ित के घर के सामने की भूमि को धोखाधड़ी करके उसको गांव से एक किमी दूर के आदमी को पट्टा कर दिया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत डीएम से की है। डीएम ने एसडीएम को जांच सौपते हुए रिपोर्ट मांगा है। मामला ब्लॉक मनकापुर की ग्राम पंचायत गढी के मजरा बलछहवा गांव से जुड़ा है। शिकायत कर्ता रामप्रीत वर्मा के मुताबिक घर के सहन दरवाजे के पास में स्थित सरकारी भूमि पर काफी दिनों से जानवर बांधता था और कंडा भिटौर लगा रखे हुए थे । उसे काफी दिनों से कब्जा किये थे। उसी ग्राम पंचायत के सुदूर लगभग एक किलोमीटर से अधिक दूरी के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति को जो पट्टा पाने के लिए पूर्ण रूप से अपात्र थे लेकिन बिना पात्रता की जांच किये एक साजिश के तहत भूमि का अपात्र व्यक्ति को पट्टा दे दिया गया है। पीडित ने डीएम नेहा शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है। एसडीएम यशवंत राव ने बताया कि पत्र आया है जांच करायी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें