Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsLack of Female Staff Halts Deliveries at Gonda Medical College

मेडिकल कालेज में सीजर आपरेशन की राह में स्टाफ की कमी बनी रोड़ा

Gonda News - गोण्डा मेडिकल कॉलेज में महिला स्टाफ की कमी के कारण प्रसव सेवाएं ठप हो गई हैं। चार विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद हैं, लेकिन जिम्मेदार महिलाओं के प्रसव के लिए आवश्यक स्टाफ न होने का हवाला दे रहे हैं। ओपीडी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 19 Feb 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कालेज में सीजर आपरेशन की राह में स्टाफ की कमी बनी रोड़ा

- महिला स्टाफ न होने के कारण शुरू नहीं हो पा रही है डिलीवरी - चार विशेषज्ञ मौजूद फिर भी निराश होकर लौट रहीं प्रसूताएं

गोण्डा, संवाददाता। मेडिकल कालेज में महिलाओं के संपूर्ण इलाज का दावा हवा-हवाई ही साबित हो रहा है। महिलाओं को ओपीडी का ही लाभ मिल पाता है। महिलाओं का सीजर आपरेशन से प्रसव कौन कहे, साधारण प्रसव तक नहीं हो पा रहा है। यह स्थिति तब है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर सहित चार महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती है और महिला एवं प्रसूति रोग विभाग भी संचालित कर दिया गया है। जिम्मेदार महिला स्टाफ न होने के कारण अन्य सुविधाएं उपलब्ध न होने का रोना-रोते हैं।

मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की ओपीडी चलाई जाती है। एक नहीं बल्कि चार महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती है। ओपीडी में बैठकर महिला डाक्टर महिला मरीजों का इलाज भी करतीं हैं। जिम्मेदार बताते हैं कि महिलाओं का प्रसव शुरु कराने में चिकित्सक समेत कई महिला स्टाफ नर्स समेत नवजातों के इलाज का पूरा सिस्टम होना जरुरी होता है। ऐसे में महिलाओं का प्रसव नहीं हो पा रहा है। वहीं कुछ लोग महिलाओं के सिजेरियन आपरेशन शुरू न होने के लिए एक ही ओटी होने को जिम्मेदार बताते हैं। ऐसे लोगों का दावा है कि नई बिल्डिंग में आधा दर्जन से अधिक ओटी बनाई गई है। नई बिल्डिंग संचालित होने के बाद पर्याप्त ओटी हो जाएगी, जिसके बाद सिजेरियन आपरेशन शुरु हो सकेंगे।

सिर्फ ओपीडी तक ही सीमित है विशेषज्ञों की सेवा : महिला रोग विशेषज्ञों की सेवा सिर्फ ओपीडी तक ही सीमित है। महिलाएं आतीं हैं और ओपीडी में दिखाकर चली जाती हैं। अगर किसी प्रकार से उन्हें सर्जरी की दिक्कत है तो उन्हें महिला अस्पताल जाने की सलाह दे दी जाती है। इस संबंध में अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. एमडब्ल्यू खान ने बताया कि कोविड अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग की ओपीडी संचालित की जा रही है। महिलाओं को भर्ती कर सब प्रकार के इलाज के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। महिला स्टाफ सहित अन्य और कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें