Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsKartik Purnima Celebrations Thousands Bathe in Sacred Rivers and Attend Fairs in Gonda

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Gonda News - गोण्डा, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार भोर में सरयू, घाघरा, मनवर समेत कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी कार्तिक पूर्

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 15 Nov 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on

गोण्डा, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार भोर में सरयू, घाघरा, मनवर समेत कई नदियों व पौराणिक महत्व वाले पोखरों में लोगों ने आस्था के साथ डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद पूजन - अर्चन किया और अपनी शक्ति के अनुसार दान भी किया। इस दौरान कई जगह नदियों व पोखरों के तट पर मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीददारी की। मेले में सुरक्षा को लेकर पुलिस भी मुस्तैद नजर आई।

करनैलगंज में सरयू घाट पर देर शाम तक चला स्नान - दान का सिलसिला : शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कटरा घाट स्थित सरयू नदी के पावन तट पर भोर से शुरू हुआ स्नान दान का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। सरयू नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। तहसील क्षेत्र के कटरा शहबाजपुर घाट, सकरौरा घाट, कचनापुर घाट, यमदुतिया घाट, भौरीगंज घाट एंव पसका त्रिमुहानी घाट पर पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान कर मेले का लुत्फ उठाया। इन स्थानों पर लगने वाले मेलों में अव्यवस्था का बोलबाला दिखा। स्नान व मेले में भीड़ के चलते गोंडा-लखनऊ मार्ग पर पूरे दिन जाम जैसी स्थिति बनी रही। करीब चार किलोमीटर तक वाहन रेंगते रहे। भोर से ही जाम हटवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

जयप्रभाग्राम में संझवल हनुमान मंदिर पर लगा मेला : कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को संझवल स्थित धुसवा हनुमान मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन हुआ।जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान कर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चन किया। गोंडा बलरामपुर मार्ग पर संझवल सरोवर पर गुरुवार रात से दुकानदारों के साथ ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था । मेला समित के दीप नारायण तिवारी,ओम प्रकाश तिवारी, शिवा कांत,राम कुमार आदि लोगों ने बताया कि वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। खरगूपुर थाना प्रभारी कलाकांत तिवारी जानकीनगर चौकी प्रभारी शेष नाथ पांडेय व पुरुष व महिला सिपाही मेले को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए तैनात रहे।

गोडवाघाट पर उमड़े श्रद्धालु : शहर से सटे बनघुसरा ग्राम पंचायत गोडवाघाट स्थित टेढ़ी नदी किनारे कार्तिक पुर्णिमा पर मेला लगा । मेला आयोजक शशिराज पांडेय ने बताया कि उनके पिता वेंकटेश्वर दत्त पांडेय के समय से यहां पर मेला लगता है। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकान लगाई गई है। आस पास के गांव के लोग भी देशी सामानों की दुकान लगी है। सुबह लोगों ने स्नान कर दान - पुण्य किया।

मोतीगंज में राजगढ़ तिर्रे मनोरमा तट पर उमड़े लोग : कार्तिक पूर्णिमा के दिन कस्बे के राजगढ़ बाजार में तिर्रे मनोरमा नदी के तट पर मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। तरह-तरह के झूले, व लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। पूरा मेला परिसर लोगों से भरा रहा। झूले, सर्कस, जादू व लगभग जरूरी सामान की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। राजगढ़ मंदिर के मेले की रौनक देखते बन रही थी। तेज स्वर में बजते लाउडस्पीकर, रंगे-पुते जोकर, जगह-जगह लगे हैरतंगेज कारनामों वाले अन्य आकर्षक पोस्टर मेले में आने वालों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें