Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाKabaddi Championship Semi-finals and Finals Set to Take Place in Gonda

कबड्डी का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला आज होगा

गोण्डा में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर नेहरु स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला आयोजित होगा। लीग मैचों के बाद अलीगढ़,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 19 Sep 2024 03:12 PM
share Share

गोण्डा, संवाददाता। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष में नेहरु स्टेडियम में खेली जा रही प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। बुधवार और गुरुवार को चले लीग मैचों के नाकआउट मुकाबलों की विजेता टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। उपक्रीड़ाधिकारी अशोक सोनकर ने बताया कि अलीगढ़ बनाम झांसी के मध्य हुए मैच में अलीगढ़ 19-8 से विजयी रही। प्रयागराज बनाम मुरादाबाद के मध्य मुकाबले में प्रयागराज 37-13 से विजयी रहीं। मिर्जापुर बनाम चित्रकूट के मैच में मिर्जापुर 21-5 से विजयी रही, लखनऊ बनाम आजमगढ़ के मध्य मैच में लखनऊ 34-31 से विजयी रही। अयोध्या बनाम मेरठ के मैच में मेरठ 27-9 से विजयी रहीं, गोरखपुर बनाम कानपुर के मैच में गोरखपुर 28-26 से विजयी रही। देवीपाटन बनाम बरेली के मध्य मुकाबले में देवीपाटन 25-9 से विजयी रही। सहारनपुर बनाम चित्रकूट के मध्य मैच में सहारनपुर 15-03 से विजयी रहीं, मिर्जापुर बनाम प्रयागराज के मध्य मैच में मिर्जापुर 32-33 से विजयी रही।

दूसरे दिन उपक्रीड़ाधिकारी अशोक सोनकर, सुरेश सिंह, राजेश पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, प्रदीप मिश्रा, शशांक मिश्रा, रामजीत राय, शत्रुघ्नन शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल में सुरेश सिंह, रामपाल, अमित यादव, पी.के. पाण्डेय, अकरम, हूबलाल, संदीप कुमार, अनिल कुमार, रेखा सिंह, नितू गुप्ता, कमलेश सिंह, नरसिंह शर्मा, शशी सिंह, प्रत्यूषराज, मो तौकीर, विशाल तिवारी, हरिओम जायसवाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें