नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन दिलाने की मांग
गोंडा में 12460 भर्ती प्रक्रिया में नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान में आ रही समस्याओं को प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय में उठाया। बीएसए ने सत्यापन सूची जारी करने का निर्देश दिया है, जिससे...
गोंडा। जिले में 12460 भर्ती प्रक्रिया में नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान में आ रही समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय पहुंचकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी को समस्याओं से अवगत कराया है। जिसमे ऑनलाइन उपलब्ध प्रमाण पत्र को संबंधित वेबसाइट पर सत्यापित करते हुए सत्यापन सूची में अपडेट करने की मांग की है। जिस पर बीएसए ने तत्काल अब तक प्राप्त सभी सत्यापनों की सूची एवं ऑनलाइन उपलब्ध प्रमाण पत्रों का सत्यापन करते हुए सूची जारी कर दो दिन के अंदर सत्यापन प्राप्त समस्त शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश निर्गत करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर बलवंत सिंह, कुलदीप पाठक, अवनीश पांडेय, सुजीत त्रिपाठी, संदीप त्रिपाठी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।