Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsIssues in Salary Payments for Newly Appointed Teachers in Gonda Addressed by Teacher Union

नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन दिलाने की मांग

Gonda News - गोंडा में 12460 भर्ती प्रक्रिया में नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान में आ रही समस्याओं को प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय में उठाया। बीएसए ने सत्यापन सूची जारी करने का निर्देश दिया है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 28 Sep 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on

गोंडा। जिले में 12460 भर्ती प्रक्रिया में नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान में आ रही समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय पहुंचकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी को समस्याओं से अवगत कराया है। जिसमे ऑनलाइन उपलब्ध प्रमाण पत्र को संबंधित वेबसाइट पर सत्यापित करते हुए सत्यापन सूची में अपडेट करने की मांग की है। जिस पर बीएसए ने तत्काल अब तक प्राप्त सभी सत्यापनों की सूची एवं ऑनलाइन उपलब्ध प्रमाण पत्रों का सत्यापन करते हुए सूची जारी कर दो दिन के अंदर सत्यापन प्राप्त समस्त शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश निर्गत करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर बलवंत सिंह, कुलदीप पाठक, अवनीश पांडेय, सुजीत त्रिपाठी, संदीप त्रिपाठी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें