एसआईटी को अभिलेख न देने पर 15 स्कूलों को नोटिस
गोण्डा में अशासकीय सहायता प्राप्त लघु माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति में धांधली की जांच चल रही है। एसआईटी ने कई बार मूल अभिलेख मांगे हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधक अभिलेख नहीं...
गोण्डा, संवाददाता। जिले में संचालित अशासकीय सहायता प्राप्त लघु माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति में धांधली की आरोपों की जांच ईओडब्ल्यू की एसआईटी कर रही है। एसआईटी बीते एक साल में कई बार इन स्कूलों में नियुक्ति संबंधी मूल अभिलेख तलब कर चुकी है। लेकिन स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाध्यापक अभिलेख मुहैया नहीं करा रहे हैं। एसआईटी के सत्यापन के लिए बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने 15 स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाध्यापक को अंतिम नोटिस जारी किया है। अभिलेख मुहैया न कराने पर बीएसए ने एक पक्षीय कार्रवाई की बात कही है। बीएसए की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की (एसआईटी) ने जिले के एडेड लघु माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों से नियुक्ति में भर्ती संबंधी शिकायत में चल रही जांच में मूल अभिलेख सत्यापन के लिए मांगे जा रहे हैं। कई बार संबधित विद्यालयों के प्रबंधक को पत्र भी एसआईटी ने जारी किया है। इसके बाद भी एसआईटी को अभिलेख नहीं उपलब्ध कराए गए। बीएसए अतुल कुमार तिवारी के मुताबिक जिल के 28 एडेड लघु माध्यमिक विद्यालयों में से 15 स्कूलों ने एसआईटी को मूल अभिलेख सत्यापन के लिए मुहैया नहीं कराया है। सभी को बीते एक साल में करीब छह बार नोटिस भी दिया जा चुका है। बीएसए ने संबधित विद्यालयों में भर्ती के मूल अभिलेख जल्द एसआईटी के एएसपी को मुहैया कराने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर संबधित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन बाधित करते हुए एक पक्षीय कार्यवाही करनी पड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।