Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाInter-College Handball Competition Concludes with Urmila College Victorious

हैंडबॉल प्रतियोगिता में उर्मिला कॉलेज चैंपियन

धानेपुर के शशिभूषण शरण सिंह महाविद्यालय में दो दिवसीय हैंड बाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उद्घाटन और फाइनल मैच में उर्मिला महाविद्यालय ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 22 Nov 2024 05:03 PM
share Share

धानेपुर, संवाददाता। शशिभूषण शरण सिंह महाविद्यालय भूषण नगर उजैनी कला में दो दिवसीय अंतरमहाविद्यालयी हैंड बाल (पुरुष)प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हो गया। हालांकि कम टीमों के प्रतिभाग करने से एक दिन में ही प्रतियोगिता संपन्न हो गई। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैच उर्मिला महाविद्यालय ने अपने नाम किया। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। जहां पर टीमों ने जोर आजमाइश की। उन्होंने खिलाड़ियों से आपस में खेल भावना से खेलने की अपील की। यहां पर उर्मिला महाविद्यालय, शशिभूषण महाविद्यालय, डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय कैंपस, नंदिनी नगर महाविद्यालय, आचार्य नरेन्द्र देव पीजी कॉलेज बभनान, बीएन केवी महाविद्यालय, स्व बाबू इंद्र बहादुर कालेज के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

उद्घाटन मैच शशिभूषण शरण सिंह कालेज व उर्मिला महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें में उर्मिला महाविद्यालय की टीम विजई रही। वहीं फाइनल मैच उर्मिला कालेज व डा. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय कैंपस टीम के बीच खेला गया जहां पर उर्मिला कालेज की टीम विजई रही।

इस दौरान प्रशासक हरिवंश सिंह, प्रिंसिपल डॉ. आभा सक्सेना ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया साथ ही विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान कालेज प्राध्यापक अरविंद सिंह, भीमपाल सिंह, रुपेश श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव,नीलम मिश्रा, अनीता यादव, आकांक्षा,,राम भजन, हरिशंकर वर्मा, अंकित सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और कर्मचारी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें