पड़री बल्लभ गौशाला के मवेशियों का किया परीक्षण
गोण्डा के पड़री बल्लभ ग्राम पंचायत स्थित गौ आश्रय स्थल में अव्यवस्था की समस्या को लेकर एडीओ पंचायत और पशु चिकित्सक ने निरीक्षण किया। डीएम नेहा शर्मा ने चार मवेशियों की मौत के बाद सख्त निर्देश दिए हैं।...
गोण्डा, संवाददाता। पड़री कृपाल ब्लॉक के पड़री बल्लभ ग्राम पंचायत स्थित गौ आश्रय स्थल में व्याप्त अव्यवस्था का जायजा लेने शुक्रवार को एडीओ पंचायत और पशु चिकित्सक पहुंचे। पशु चिकित्सक ने यहां संरक्षित बीमार पशुओं का परीक्षण कर उनकी उचित देखभाल के निर्देश दिए। हिन्दुस्तान के शुक्रवार के अंक में अव्यवस्था से दो दिनों में चार मवेशियों की मौत शीर्षक से खबर प्रकाशित होने पर डीएम नेहा शर्मा ने संज्ञान लिया। उन्होंने तत्काल अफसरों को निरीक्षण करके व्यवस्था दुरुस्त कराने के कड़े निर्देश दिए। डीएम नेहा शर्मा के सख्त निर्देश पर एडीओ पंचायत भूदेव सिंह और एडीओ आईएसबी गौशाला पहुंचे। दोनेां अफसरों ने गौशाला में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। एडीओ पंचायत ने ग्राम प्रधान और केयर टेकर से गौ आश्रय स्थल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था सुधारने, मवेशियों को समय पर चारा देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीमार होने की सूचना तत्काल पशु चिकित्सक और ब्लॉक कर्मचारियों को देने के लिए कहा है।
पशु चिकित्सक ने किया मवेशियों का परीक्षण: पड़री बल्लभ ग्राम पंचायत स्थित गौ आश्रय स्थल में शुक्रवार को पशु चिकित्सक डॉ अश्विनी सिंह ने पहुंच कर मवेशियों की स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी मवेशी स्वस्थ हैं। केयर टेकर को मवेशियों की देखभाल और अस्वस्थ होने पर तत्काल सूचना देने के लिए कहा गया है। उधर, डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि गौशाला में किसी प्रकार की अव्यवस्था की मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ठंड से मवेशियों को बचाने के भी दिशा-निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।