Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsInauguration of NSS Camp at J Devi Women s College Promotes Social Awareness

युवाओं की सक्रिय भागीदारी से बनेगा नया भारत

Gonda News - श्रीमती जे. देवी महिला महाविद्यालय में एनएसएस शिविर का उद्घाटन डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में योगाभ्यास, जागरूकता रैली और दीप प्रज्ज्वलन शामिल था। डॉ. सुनील कुमार ने युवाओं को समाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSun, 9 March 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
युवाओं की सक्रिय भागीदारी से बनेगा नया भारत

बभनान, संवाददाता। श्रीमती जे. देवी महिला महाविद्यालय के एनएसएस शिविर का प्रारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। शिविर की शुरुआत प्रातः कालीन प्रार्थना और योगाभ्यास से हुई। मुख्य अतिथि आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कालेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुनील कुमार ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्ज्वलन किया गया। आकृति पांडेय व श्रेया पाण्डेय ने सरस्वती वंदना तथा अंशी सिंह व आकांक्षा तिवारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं ने जागरूकता रैली निकालकर नशा मुक्त भारत, पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां, सड़क सुरक्षा आदि पर लोगों को जानकारी दी। डॉ. सुनील कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि युवाओं में नई ऊर्जा के साथ सकारात्मक दिशा से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है। इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना बड़ा हथियार बनेगा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. चंद्रमौलि मणि त्रिपाठी, डॉ. अनिल त्रिपाठी, राजकुमार दुबे, पूनम शुक्ला, सरिता दुबे, ज्योति, संतोष पाठक, श्याम सुंदर यादव, त्रिभुवन वर्मा, विवेक दुबे, मनोज मिश्रा, विजय दुबे आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।