दतौली चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ
मनकापुर की दतौली इकाई में मंगलवार को पेराई सत्र का शुभारंभ एसडीएम यशवंत राव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। इस अवसर पर अयोध्या धाम से आये आचार्य पंडित रमोज चतुर्वेदी ने हवन-पूजन किया। गन्ना किसान...
मनकापुर, संवाददाता। बलरामपुर चीनी मिल समूह की मनकापुर-दतौली इकाई में मंगलवार को पेराई सत्र का शुभारंभ एसडीएम यशवंत राव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। मनकापुर के दतौली स्थित चीनी मिल में मंगलवार को अयोध्या धाम से आये आचार्य पंडित रमोज चतुर्वेदी व अन्य आचार्यों की मौजूदगी में हवन-पूजन किया गया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य यजमान महाप्रबंधक नीरज बंसल ने बैलगाडी से गन्ना लेकर आये किसान का स्वागत व बैल की पूजा कर पेराई सत्र का शुभारम्भ कराया। तेलिया रतनपुर के गन्ना किसान रामजग वर्मा का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर एसडीएम यशवंत राव, सीओ राजेश कुमार सिंह, चैयरमैन यूपी सिंह, भारत सिंह, सीके पाठक एडवोकेट, कोतवाल संतोष कुमार मिश्र, महाप्रबंधक गन्ना राज कुमार ताया, प्रमोद कुमार पान्डेय, विजय प्रताप सिंह, एनके जैन, अजय कुमार त्रिवेदी, अरविंद कुमार द्विवेदी, नवीन कुमार, अमित सिंह सहित तमाम अधिकारी, मिल कर्मचारी तथा किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।