Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाIllegal Sawmill Operators Face Legal Action Despite Repeated Warnings in Tarabganj

अवैध आरा मशीन चलाने पर तीन के विरुद्ध मुकदमा

तरबगंज में अवैध आरा मशीनों के संचालन के बावजूद तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। वन विभाग की टीम ने जांच के दौरान विजय मिश्रा, रामधनी हरिभगत मिश्र और रमेश मिश्रा को अवैध रूप से आरा मशीन चलाते...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 20 Aug 2024 12:33 PM
share Share

तरबगंज, संवाददाता। बार-बार मना करने एवं विधिक कार्यवाही करने के बावजूद भी अवैध आरा मशीन संचालक बाज नहीं आ रहे है। अवैध रूप से आरा मशीन चलाने पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। वन विभाग की टीम को जांच के दौरान विजय मिश्रा डिडिसियाकला पनई का पुरवा स्थित आरामशीन विजय नगर, रामधनी हरिभगत मिश्र डिडिसिया कला-पनई पुरवा, रमेश मिश्रा रामधनी मिश्र डिडिसियाकला विजयनगर की आरा मशीन चला रहे हैं। प्रवर्तन दल के प्रभारी साजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। टीम में क्षेत्रीय वनाधिकारी ज्योतिर्मय शुक्ल, वन दरोगा अशोक कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार यादव , हैदर अली, महेन्द्र सिंह, कामता प्रसाद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख